प्राकृतिक शैम्पू घर पर कैसे बनायें How To Make Natural Shampoo At Home
अपने घर पर प्राकृतिक शैम्पू बनाना आसान और सस्ता है। स्यं का बनाये हुए शैम्पू मे खुद को विश्वाश रहेगा कि शैम्पू मे क्या डाला गया है। बाजार मे मिलने वाले शैम्पू मे केमिकल हो सकता है लेकिन घर के बने हुए शैम्पू पर विश्वाश रहेगा।घर का बना हुआ शैम्पू प्रयोग करने के बाद आप समझ जायेंगे कि शैम्पू बनाने वाली कम्पनियां आपके जेब और आपके बालों का कितना ख्याल रखते है।
घर का शैम्पू कैसे बनायें How to make home shampoo
इस शैम्पू को नो-पू कहा जाता है, इसे बनाने के लिए आपको केवल 2 सामग्री की आवश्यकता होती है। इसे बनाने के बाद प्रयोग करके यदि आप इस शैम्पू से संतुष्ट हों तो आप इस जानकारी को अपने जानने वालों के साथ साझा करें। इसे बनाने वाला सामग्री निम्नलिखित है-
- 1 चम्मच बेकिंग सोडा – यह ज्यादा खरीदने पर सस्ता मिलता है। बेकिंग सोडा को सोडियम बाइकार्बोनेट या सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट भी कहा जाता है।
- 1 कप पानी – स्वक्ष पानी एक कप लें। आप जैसा भी पानी पसंद करते हों ले सकते है।
- पानी मे बेकिंग सोडा को मिला कर बोतल या अपने पसंद के किसी बर्तन मे रख लें और जब तक खत्म ना हो आप प्रयोग करते रहें।
- घर मे बने शैम्पू का कैसे इस्तेमाल करें How to use home made shampoo
- प्रयोग करने से पहले बोतल को हिला लें। इसके बाद सिर को पानी से गीला करके बालों मे एक या दो मिनट शैम्पू का मालिश करें और अच्छी तरह पानी से धो लें।
- अच्छे परिणाम के लिए बालों को धोने के बाद घरेलू कंडीशनिंग का प्रयोग करें। घर का बना शैंपू का उपयोग करने के बाद आप बालों मे चिकना / चिपचिपा महसूस करेंगे । कंडीशनिंग का प्रयोग करने पर चिपचिपापन ठीक हो जाएगा।
महत्वपूर्ण Important
यह शैम्पू दैनिक उपयोग के लिए नहीं है, क्योंकि बेकिंग सोडा का दैनिक प्रयोग करने से संभवत: बालों और सिर मे सुखापन महशूश कर सकते है। ठंढे पानी के साथ इस्तेमाल किए जाने पर यह घर का शैम्पू अच्छा परिणाम देता है। यह सभी तरह के बालों के लिए उपयुक्त है। इसे बनाने मे एक डालर से भी कम खर्च आयेगा।
विशेष सुझाव Special tips
- कम से कम शैम्पू का इस्तेमाल करें। हर दूसरे दिन या सप्ताह मे 3 बार प्रयोग करें।
- बाल सुखाने के लिए ड्रायर या कर्लिंग लोहा जैसे हीटिंग तत्वों का इस्तेमाल कम से कम करें।
- हफ्ते मे एक बार तेल से बालों में मालिश करने का कोशिश करें।
- अपने हाथों से नारियल का तेल अपने बालों और सिरों पर रगड़ें और रूसी से बचें।
- नींबू का रस बालों मे लगाकर 30 मिनट बाद धो लें।
- अपने घर के शैंपू को ठीक से शेक करके सुनिश्चित करें कि बेकिंग सोडा पूरी तरह से पानी में घूल गया है या नहीं।
- कम से कम 2 मिनट बेकिंग सोडा शैम्पू से सिर का मालिश करें ।
गाढ़ा शैम्पू के लिए टिप्स Tips for thick shampoo
- शैम्पू को गाढ़ा करने के लिए जई का आटा मिला सकते है।
- बेकिंग सोडा और पानी के साथ मकई स्टार्च या अरोरोट पाउडर (arrowroot powder ) मिलाएं।
- ओट और कॉर्नस्टार्च दोनों का प्रयोग करें। इस मिश्रण की कोशिश करें: 1 कप गुनगुना पानी, 1 चम्मच बेकिंग सोडा, और बराबर भाग मे कॉर्नस्टार्च और ओटमील आटा (लगभग प्रत्येक के ¾ चम्मच)।
Tagged